spot_img
26.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024

World Record: 2 महीने के बच्चे ने बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्या जाने

2 महीने के बच्चे ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, हासिल किए सबसे ज्यादा सरकारी दस्तावेज

आपने कई चौकाने वाले रिकॉर्ड और उससे बनाने वालों को देखा होगा। रिकॉर्ड बनाना आसान काम नहीं है। ये रिकॉर्ड बनाने में कई साल लग जाते हैं। कइयों की उम्र निकल जाती है लेकिन फिर भी वह ये रिकॉर्ड नहीं बना पाते हैं। लेकिन आपको जानकार यह हैरानी होगी की महज एक दो महीने बच्चे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। यहां तक की लोगों ने अब उसका नाम ‘द डॉक्यूमेंट बॉय’ (The Document Boy) रख दिया हैं।

दो माह के बच्चे ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

दो माह के बच्चे का नाम रिवांश राभ्या मिश्रा (Rivansh Rabhya Mishra) है । इनका जन्म इसी साल 15 जनवरी 2023 को हुआ था। वहीं पैदा होने के महज 67 दिनों बाद यानि 23 मार्च 2023 को इस बच्चे ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला । इनके पिता का नाम मयंक मोहित मिश्रा (Mayank Mohit Mishra) और मां का नाम पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) है। यह परिवार नोएडा के रहने वाले बताय जा रहे है। बेटे की वर्ल्ड रिकॉर्ड में माँ बाप का महवपूर्ण योगदान है।

दरअसल रिवांश सबसे ज्यादा सरकारी दस्तावेज हासिल करने वाला भारत का सबसे कम उम्र का शख्स बन गया है। बच्चे ने पैदा होने के महज 67 दिनों के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, गवर्नमेंट वैक्सनैशन कार्ड, पैन कार्ड, ABHA कार्ड, बैंक अकाउंट, PPF अकाउंट, किसान विकास पत्र LIC, RD, FD, डेबिट कार्ड और चेक बुक समेत कई सरकारी दस्तावेज अपने नाम किए । अपनी इस उपलब्धि को लेकर ये नन्हा बच्चा सुर्खियां में है।

बच्चे की यह उपलब्धि दर्शाती है कि इतनी कम उम्र में भी आजकल की जनरेशन क्या कुछ कर सकते है है। कई लोग तो अपनी पूरी जिंदगी लगा देते है लेकिन फिर भी इस तरह की उपलब्धियां हासिल नहीं कर पाते है । वहीं दूसरी ओर इस छोटे से लड़के ने इतनी कम उम्र में वर्ड रिकॉर्ड बनाकर कारनामा कर दिखाया है ।

माँ – बाप ने की कड़ी मेहनत

रिवांश की इस उपलब्धि ने न सिर्फ अपने परिजनों का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। हलाकि बच्चे के अनोखे रिकॉर्ड बनाने का पूरा श्रेय उसके माता पिता को ही जाता है। रिवांश के माता – पिता ने कहा की “हमारे नन्हें बेटे की इस उपलब्धि पर हमे पेरेंट्स होने के नाते गर्व है। हालांकि ये पूरी प्रोसेस बड़ी कठिन थी। लेकिन हमने हार नहीं मानी। कड़ी मेहनत की। और आज इसका फल भी हमे मिला। हम और हमारे जान पहचान वाले सभी लोग यह जानकार बड़े खुश हैं कि हमारा रिवांश इतनी छोटी उम्र में बाकी बच्चों और पेरेंट्स के लिए रोल मॉडल बन गया है। उम्मीद है कि बाकी लोग भी इससे प्रेरणा लेकर लाइफ में कुछ बड़ा करेंगे।”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on September 8, 2024 4:58 AM
533,570
Total deaths
Updated on September 8, 2024 4:58 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on September 8, 2024 4:58 AM
0
Total recovered
Updated on September 8, 2024 4:58 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles